Coronavirus till March 15 WHO report click on report 55
https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019/situation-reports
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी क्या है?👇🇮🇳
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल) को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी भी कहा जाता है. डब्लूएचओ किसी बीमारी को लेकर ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी तभी घोषित करती है, जब उस बीमारी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलने का खतरा महसूस होने लगता है. ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के हालात में विश्वभर के देशों को उस बीमारी से बचाव तथा उसे फैलने से रोकने के उपाय करने होते हैं.
कोरोना वायरस क्या है?👇🇮🇳
सार्स (SARS) वायरस परिवार का एक नया सदस्य कोरोना वायरस है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो सामान्य सर्दी से शुरू होने वाली बीमारी पैदा करता है.
कोरोना वायरस के लक्षण👇🇮🇳
कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी बहुत सारी परेशानियों को बढ़ा देता है.
कोरोना वायरस से बचाव👇🇮🇳
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके अनुसार, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग भी कि
या जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.
0 Comments
If you have any doubt , please let me know through the contact form in the above .