ANGUTHE PEHNE KI MASAIL

*💍मर्द को सोने की अंगूठी पहनना ह़राम हैं!*

💍ना बालिग़ लड़के को सोने चांदी के ज़ेवर पहनना ह़राम हैं और जिसने पहनाया वो गुनाहगार होगा!

💍लोहे की अंगूठी जहन्नमियों का ज़ेवर हैं!
📕(तिरमिज़ी शरीफ़, जिल्द- 3, सफ़ह़ा- 305, ह़दीस- 1792)

💍मर्द के लिए वोही अंगूठी जाएज़ हैं जो सिर्फ़ एक नगीने की हो और अगर उसमें (एक से ज़्यादा या) कईं नगीने हो तो फिर चाहे वो चांदी की ही हो मर्द के लिए नाजाएज़ हैं!
📗(रद्दुल मुहतार, जिल्द-9, सफ़ह़ा-597)

💍बग़ैर नगीने की अंगूठी पहनना नाजाएज़ हैं कि ये अंगूठी नही बल्कि छल्ला हैं!

💍हुरूफ़े मुक़त्त़आ़त वाली अंगूठी पहनना जाएज़ हैं मगर हुरूफ़े मुक़त्त़आ़त वाली अंगूठी बग़ैर वुज़ू पहनना और छूना या मुसाफ़हे के वक़्त हाथ मिलाने वाले का उस अंगूठी को बे वुज़ू छूना जाएज़ नही!

💍इसी त़रह़ मर्दों को एक से ज़्यादा (जाएज़ वाली) अंगूठी पहनना या (एक या ज़्यादा) छल्ले पहनना भी नाजाएज़ हैं!

💍चांदी की एक अंगूठी एक नगीने की वज़्न में साढ़े चार माशा (यानी 4 ग्राम 374 मिली ग्राम) से कम की हो पहनना जाएज़ हैं, हां तकब्बुर या ज़नाना पन का सिंगार (यानी Ladies Style की) या और कोई क़ाबिले मज़म्मत मक़्सद निय्यत में हो तो एक अंगूठी ही क्या इस निय्यत से तो अच्छे कपड़े पहनना भी जाएज़ नही!
📘(फ़तावा रज़विय्या, जिल्द-22, सफ़ह़ा-141)

💍ई़दैन में अंगूठी पहनना मुस्तह़ब हैं!
📙(बहारे शरीअ़त, जिल्द-1, सफ़ह़ा-779,780)

💍लोहे की अंगूठी पर चांदी को खोल चढ़ा दिया कि लोहा बिल्कुल न दिखाई देता हो उस अंगूठी को पहनने की (मर्द व औ़रत किसी को भी) मनाही नही!
📓(आ़लमगीरी, जिल्द-5, सफ़ह़ा-335)

💍मन्नत का या दम किया हुआ धात (Metal) का कड़ा भी मर्द को पहनना नाजाएज़ व गुनाह हैं, इसी त़रह़ मदीना शरीफ़ या अजमेर शरीफ़ या (ग़ौसे पाक के नाम का या) किसी भी दरगाह के चांदी या किसी भी धात के छल्ले या कड़े और स्टील की अंगूठी भी जाएज़ नही!

👉🏼अगर किसी इस्लामी भाई ने धात का कड़ा या धात का छल्ला, नाजाएज़ अंगूठी या धात की ज़न्जीर (Bracelet-Chain) पहनी हैं तो अभी के अभी अल्लाह तआ़ला व रसूल ﷺ की रिज़ा की ख़ातिर उतार कर तौबा कर लीजिए और आइन्दा न पहनने का अह़द कीजिए!

*📔(ह़सनैन करीमैन की शानो अज़्मत, सफ़़ह़ा-29,30)*


Post a Comment

0 Comments