*रियाकारी (दिखावा) और लालच का अंजाम,*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
हदीस शरीफ़
हज़रत अबू हुरैरा रज़ीअल्लाहू तआला अन्ह से रिवायत है के
रसूलल्लाह सल्लल्लाहू तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया👇
लोगों में सबसे पहले क़ियामत के दिन जिसका फ़ैसला किया जाएगा वो शहीद है
तो उसे हाज़िर किया जाएगा तो अल्लाह तआला उससे अपनी नेमतों का इक़रार कराएगा तो वो इक़रार करेगा
तो अल्लाह फ़रमाएगा तूने इसके शुक्रिया में क्या काम किया
अर्ज़ करेगा तेरी राह में जिहाद किया यहां तक के क़तल करदिया गया,
अल्लाह फ़रमाएगा तू झूटा है तूने इसलिए लड़ाई की थी के तुझे बहादुर कहा जाए तो तुझको बहादुर कहा गया
फिर हुक्म होगा तो उसे मुंह के बल घसीटा जाएगा यहां तक के आग में फैंक दिया जाएगा,
और वो शख़्स जिसने इल्म हासिल किया और उसको सिखाया और क़ुरआन पढ़ा
उसको लाया जाएगा
अल्लाह उसको अपनी नेमतें याद दिलाएगा तो वो याद करेगा,
फ़रमाएगा तूने इनके शुक्रिया में क्या काम किया,
अर्ज़ करेगा इल्म सीखा और सिखाया और तेरे लिए क़ुरआन पढ़ा,
फ़रमाएगा तू झूटा है
तूने इसलिए इल्म सीखा के तुझे आलिम कहा जाए और क़ुरआन इसलिए पढ़ा के तुझे क़ारी कहा जाए तो वो कहलिया गया,
फिर हुक्म दिया जाएगा तो उसे मुंह के बल खींचा जाएगा यहां तक के आग में दाल दिया जाएगा,
फिर वो शख़्स जिसे ख़ुदा ने वुसअत (ख़ुशहाली मालदारी) दी और हर तरह का माल अता फ़रमाया उसे हाज़िर किया जाएगा उसको अपनी नेमतों का इक़रार कराएगा वो इक़रार करेगा,
फ़रमाएगा तूने इनके शुक्रिया में क्या काम किया
अर्ज़ करेगा मेंने कोई ऐसा रास्ता जिसमें ख़र्च करना तुझको पसंद है नहीं छोड़ा और तेरी ख़ुशनूदी के लिए उसमें ख़र्च किया,
अल्लाह फ़रमाएगा तू झूटा है तूने इसलिए ख़र्च किया के तुझे सख़ी कहा जाए तो वो कहलिया गया फिर हुक्म दिया जाएगा तो उसको मुंह के बल घसीटा जाएगा यहां तक के आग में फैंक दिया जाएगा,
📗मिश्कात शरीफ़, सफ़ा 33)
दोस्तों
शहीद हो तो हुज़ूर आले रसूल सय्यदी सरकार इमाम हुसैन रज़ीअल्लाहू तआला अन्ह और उनके सैदाइयों जैसा
के जिन्होंने अपना सब कुछ अपने नाना जान हुज़ूर अलैहिस्सलाम के दीन की खातिर क़ुर्बान कर दिया
और क़ियामत तक के लोगों को सबक़ दे दिया के लोगो हमारी तरह जिओ और हमारी तरह अल्लाह व रसूल के नाम पर क़ुर्बान हो जाओ,
0 Comments
If you have any doubt , please let me know through the contact form in the above .